आदमखोर भूत की कहानी (Aadamkhor Bhoot Ki Kahani)
आदमखोर भूत की कहानी (Aadamkhor Bhoot Ki Kahani) Horror Story: कहानी की शुरुवात करने से पहले आपको यह बात बता देना चाहता हूँ कि जिस आदमख़ोर भूत की कहानी में आपको बताने जा रहा हूँ, उसको बारे में हमारे गाँव के लोगों का मानना है।
मेरा उस भूत से कभी सामना नहीं हुआ और अगर सामना होता तो आज मैं इस कहानी को बताने के लिए जिन्दा नहीं होता।
लोग कहते है कि वो भूत घने जंगल में रहता है और रात को जानवरों का शिकार करता है। कई बार तो लोगों ने अजीबोगरीब तरह की आवाजे भी सुनी है उस जंगल से।
आप यह कहानी भी पढ़ सकते है काली चुड़ैल, खेत में चुड़ैल।
कोई भी उस जंगल के आसपास नहीं जाता और लकड़ियाँ काटने वाले तो पास के गाँव वाले जंगल में चले जायेंगे पर उस जंगल से लकड़ी लाने का भी नहीं सोचेंगे।
लोग कहते है कि बहुत से लोग उस जंगल में खो चुके है और जो भी खोये है, लौट कर वापिस कभी नहीं आये है। क्योंकि एक तो वो जंगल काफी घना है और दूसरा वो आदमख़ोर भूत तो इंसान दिखते ही उसे पल भर में मार दे। ऐसे में, किसी का भी उस जंगल से बच निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
गाँव वाले, एक कहानी के बारे में बताते है कि एक बार उस भूत की मुठभेड़ हुई थी कुछ लोगों से। दरअसल, हुआ कुछ यूँ था कि कुछ गाँव वाले जा रहे थे अपने घरों की ओर एक बैलगाड़ी में बैठकर पर तभी ही उनके बैल एक जग़ह रुक गये और आगे जाने से साफ़ इंकार करने लगे।
आप यह कहानी भी पढ़ सकते है कबाड़ी वाला।
ऐसे में, उन सभी ने सोचा की इनको क्या हो गया है?
उस समय, वे कुल पाँच लोग थे और सभी के सभी बैलगाड़ी के ऊपर बैठे थे।
तभी उन्होंने जंगल में से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी यह सुनकर वे पाँच और वो दो बैल काफी डर गये, उन्हें पता चल गया था कि ये वहीं आदमखोर भूत है और इसकी कहानी सच्ची है।
आप यह कहानी भी पढ़ सकते है छलावा भूत की कहानी।
पर वे लोग जंगल में नहीं थे बल्कि वो तो जंगल से कुछ 200 मीटर जितनी दुरी पर एक कच्ची पगडण्डी से यात्रा कर रहे थे।
तभी एक आदमी ने जोर से बेलों की पीठ पर रस्सी को मारा जिससे वो बैल तेजी से वहां से भागने लगे और गाँव में पहुँचने के बाद ही सभी लोगों को चैन की राहत मिली।
वे सभी जंगल के बाहर थे और इसलिये बच गये थे। यह कहानी कुछ 50 से 55 साल पुरानी है और शायद अब कोई उस जंगल में जाने से नहीं डरता क्यूँकि बहुत से लोग उस जंगल में जाकर आ गये है, पर वे सभी केवल दिन के समय गये थे न कि रात में।
अभी भी रात में उस जंगल में कोई नहीं जाता।
तो दोस्तों यह थी एक गाँव के एक आदमखोर भूत की कहानी। आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट करके बताये।
आप यह कहानी भी पढ़ सकते है बावड़ी का खूँखार प्रेत।
So I hope Guys आपको यह Horror Story अच्छी लगी होगी।
पढ़ने के लिए धन्यवाद।
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको “आदमखोर भूत की कहानी (Aadamkhor Bhoot Ki Kahani) Horror Story In Hindi” शीर्षक वाली यह Real Horror Story पसंद आई होगी। ऐसी और भी Real Ghost Stories In Hindi में सुनने के लिये, हमारे ब्लॉग www.HorrorStoryHindi.com पर बने रहे। यदि आप YouTube पर Ghost Stories सुनना पसंद करते है तो मेरे YouTube Channel “Creepy Content” को सब्सक्राइब कर ले।
धन्यवाद!