दोस्तों, क्या आप भी Vampire Movies देखने के शौक़ीन हो, यदि हाँ तो आपके लिए पेश है अब तक की Top 5 Best Vampire Films, जिन्हें आप केवल रात में ही देखे और अकेले में तभी ही आपको Real Horror Experience मिलेगा।
ये सारी Vampire Films मेरी अब तक की देखी गयी सबसे डरावनी और रोमांचित फ़िल्में है।
Vampire एक ऐसा दानव जो लोगों का खून पीकर जिन्दा रहता है। सूर्य की रौशनी से डरता है और सूरज की रौशनी पड़ने पर जल जाता है। कुछ ऐसा ही Description होता है एक Vampire का।
So, Here is the List of Top 5 best Vampire Films, you should watch in 2020 with some snacks and cold drinks.
5. 30 Days Of Night 2007
कुछ समय पहले मैंने एक Post लिखा था Top 5 Horror Ghost Movies पर जिसमें भी मैंने इस Movie को Mention किया था। यह Movie पूरी तरह Blood-Sucking Vampires के ऊपर बनाई गयी है जो एक ऐसे गाँव (Town) में आ जाते है जहाँ पर सूरज अगले 30 दिनों तक उगने वाला नहीं है और जैसा कि मैंने ऊपर बताया था कि Vampires सूर्य की रौशनी से दूर रहते है पर ऐसी Condition में क्या होगा, जब सूरज 30 दिनों तक निकलेगा ही नहीं?
इस मूवी के कुल 2 Parts है 30 Days Of Night और 30 Days Of Night: Dark Days।
4. Fright Night 2011
आपका एक ऐसा पड़ोसी जो आपसे मिलता जुलता है और काफी अच्छे से बातें भी करता है और आपकी माँ का तो वह एक दोस्त भी बन जाता है पर आप अपने कमरे के खिड़की में बैठकर यह पातें हो कि वह जो आपका पडोसी है, दरअसल वो तो एक Vampire है तब आप क्या करोगे? कैसे बचाओगे अपनी माँ और दोस्तों को?
दोस्तों इस मूवी एक Charley नाम का लड़का होता है जिसे पता चलता है कि उसका पडोसी एक खून पिने वाला पिशाच है और वो पिशाच उसके दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को भी पिशाच बना देता है। और इस मूवी को देखकर ही पता चलेगा कि वो कैसे उस पिशाच से सबको बचाता है।
3. Underworld 2012
ऊपर की दो Movies में तो केवल Vampires की बातें हुई, पर इस फिल्म में Vampires के साथ-साथ Werewolves भी है। Vampire Movies की List में तीसरे नंबर की मूवी Underworld है जिसमें दिखाया जाता है कि Vampire कितने सालों से इस दुनिआ में है और उनका जन्म कैसे हुआ?
इस मूवी में Vampires और Werewolves की लड़ाई दिखाई जाती है और दोस्तों, यह मूवी सच में, काफी मजेदार है और इसके कुल 5 Parts है।
इस मूवी में Selene नाम की लड़की होती है जो कि एक Vampire होती है और उसको एक Werewolf से प्यार हो जाता है पर धीरे-धीरे उसे पता चलता है कि वह Vampire कैसे बनी और किसने उसके असली परिवार को तबाह किया था और उसे एक पिशाच बनाया था?
2. Van Helsing 2004
यह मूवी भी एक Vampire मूवी है पर इसमें साथ ही में, Werewolves और Frankenstein नामक एक आधा मुर्दा और आधा जिन्दा इंसान होता है।
इस मूवी में Van Helsing नामक एक Monster Hunter होता है जिसे एक गाँव में एक Count Dracula नाम के आखरी Price की मदद के लिए बुलाया जाता है पर उसे पता चलता है कि वो तो एक ख़तरनाक Vampire है जो अपने हज़ारों बच्चों को जिन्दा करना चाहता है एक Frankenstein नाम के मॉन्स्टर की मदद से।
यह मूवी सच में, काफी अच्छी है और इस Movie की Theme Old Time की है जो इसे और भी रोमांचित बनाती है।
1. Abraham Lincoln Vampire Hunter 2012
दोस्तों, अब तक की Vampire Movies में मेरी यह सबसे Best Vampire Film है और दोस्तों, इस Film का वास्तविकता में America के पहले President, Abraham Lincoln से कोई सम्बन्ध नहीं है।
दरअसल, यह एक काल्पनिक Movie है और इसमें दिखाया जाता है कि कैसे Abraham Lincoln ने काले-गोरे में अंतर करने वाले कानून को ख़त्म किया और साथ ही में, उसने किस प्रकार से ख़तरनाक Vampires का भी अंत किया।
दोस्तों, यह एक War Drama फिल्म के साथ एक Horror Vampire Movie है जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक Vampire के द्वारा Abraham Lincoln के पुरे परिवार को ख़त्म कर दिया जाता है और कैसे वो फिर अमेरिका से इन Vampires को ख़त्म करता है।
यह Movie वाकई में शानदार है और इसकी मूवी काफी Interesting है। इस मूवी को आपको जरूर देखना चाहिये।
तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये Top 5 Best Vampire Movies अच्छी लगी होंगी। अपनी प्रतिक्रिया कमेंट कर बताये।