बक भूत (Bak Bhoot)

Read Time: 2 minutes

बक भूत (Bak Bhoot) Horror Story: असम में बहुत भूतिया किस्से हुए हैं, उनमें से एक दिलचस्प भूतिया किस्सा है ‘बक भूत’। यह वो भूत होते हैं, जो सिर्फ मछलियां खाते हैं। असम में स्थित गुवाहाटी में बक भूत के किस्से को बहुत एहमियत दी जाती थी।

कईं साल पहले, मैं दिवाली की छुटियों में गुवाहाटी अपनी नानी से मिलने गयी थीं। नानी गुवाहाटी के एक छोटे से गाँव में रहती थीं, जहाँ बहुत सारे तालाब थे। मैं गाँव के बाकी बच्चों के साथ अक्सर पास के तालाबों में मछलियां पकड़ने की कोशिश करती थीं। शाम होते ही नानी मुझे घर बुला लेती, क्यूंकि वहाँ बक भूत का आतंक फैला हुआ था। इस बात से अनजान, मैं एक रात अकेले ही नानी की नज़रों से बचके पास के तालाब में जाने लगी। मैंने अपने साथ के बाकी बच्चों को भी बुलाया, पर सबने मुझे वापस घर जाने को कहा। मेरे पूछने पर भी किसी ने कुछ नहीं बताया, तो मैं अपनी ही मस्ती में तालाब तक चली गयी।

तालाब के किनारे मैंने देखा की एक आदमी, बड़े अजीब तरह से मछलियां खा रहा था। पूरी मछली मुँह में डाल रहा था और काँटों सहित ही खा जाता। खाते वक़्त वो बहुत ही भयानक आवाज़ें निकाल रहा था। मैं बहुत डर गयी और वापस घर आ गयी। मुझे घर में आती देख, नानी ने पूछा “इतनी रात कहाँ से आ रही हो? और इतनी डरी हुई क्यों हो?

मैंने तालाब वाली पूरी बात बताई और नानी ने सुनकर उस ‘बक भूत’ का रहस्य बताया की, “कई साल पहले एक भिखारी आदमी घर-घर जाकर खाने को मांगता था। एक दिन तालाब में पांव फिसलने के कारण, वो डूब गया और उसकी मौत हो गयी।

तब से रोज़ रात को उसकी आत्मा तालाब के किनारे मछली खाते हुए, गाँववालों को नज़र आती थी और इसलिए उसे सब ‘बक भूत’ कहते हैं। तुम भी उसी तालाब पर गयी और तुमने वही बक भूत देखा”। नानी की बात सुनकर मैं बहुत डर गयी और फिर कभी रात के वक़्त उस तालाब पर कभी नहीं गयी।

आज भी उस बक भूत को कई लोग मज़ाक समझते हैं, पर ऐसे ही कई किस्से असम की हर गली या गाँव में अधिकतर सुनने को मिलेंगे। कुछ आत्माएं अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने इस धरती पर कोई न कोई जगह ढूंड लेती है, पर हमें इनसे सावधान रहना चाहिए।

So I hope Guys आपको यह Horror Story अच्छी लगी होगी।

पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Author: Manpreet Kaur

Writer’s Linkedin: Manpreet Kaur

Writer’s Email: [email protected]

Editor & Proof Reader: Vishal Suman


दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको “बक भूत (Bak Bhoot) Horror Story In Hindi” शीर्षक वाली यह Real Horror Story पसंद आई होगी। ऐसी और भी Real Ghost Stories In Hindi में सुनने के लिये, हमारे ब्लॉग www.HorrorStoryHindi.com पर बने रहे। यदि आप YouTube पर Ghost Stories सुनना पसंद करते है तो मेरे YouTube ChannelCreepy Content” को सब्सक्राइब कर ले।

धन्यवाद!

Leave a Comment