टैनिंग लोशन (Tanning Lotion) Horror Story: टैनिंग लोशन एक महिला की कहानी (Urban Legend) है जो अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए टैनिंग बूथ (tanning booths) और सनबेड (sunbeds) का उपयोग करती है, ताकी उसका शरीर का रंग हल्का काला या भूरा हो जाये।
एक युवा महिला थी, जिसकी शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी. उसकी शादी के दिन नजदीक आ रहे थे और वह सबसे सुंदर दिखना चाहती थी। लोग हमेशा उससे कहते थे कि वह बहुत ही रूखी-रूखी (Pale) दिखती है इसलिए उसने शादी से पहले अपने आपको सुंदर (Tanning) बनाने का ठान लिया था।
वह महिला अपने घर के पास एक टैनिंग सैलून में गई और सनबेड पर एक घंटा बुक करने की कोशिश की। उस सैलून के कर्मचारियों ने उससे कहा कि वह केवल एक बार में 30 मिनट के लिए ही टैनिंग करा सकती है। 30 मिनट के बाद उसने शीशे में देखा कि उसका चेहरा अभी भी सुंदर (Tan) नहीं हुआ था।
अगले दिन जब उसने टैनिंग बिस्तर के लिए 30 मिनट और अपॉइंटमेंट लेने के लिए कोशिश की तो उस सैलून के कर्मचारियों ने उससे कहा कि वह केवल एक सप्ताह में दो बार ही टैनिंग करा सकती है। वह महिला दूसरी बार की Tanning से भी संतुष्ट नहीं थी।
उस महिला को डर लगने लगा की इस तरह तो उसका चेहरा उसकी शादी तक सुंदर (Tan) नहीं हो पाएगा। फिर उस महिला ने योजना बनाई की वह शहर के सभी टैनिंग सैलून (salons) में अपॉइंटमेंट बुक कर लेगी और हर सैलून में 30 मिनट तक टैनिंग करवायेगी।
उस महिला ने अगले चार दिन एक टैनिंग सैलून से दूसरे टैनिंग सैलून में बिताए। इसके बाद उसका चेहरा थोड़ा सुंदर (Tan) होने लगा था। लेकिन उसे अभी भी चिंता थी कि उसकी शादी के दिन पास आने लगे हैं और वह अभी तक पूरी तरह सुंदर नहीं हो पाई है।
फिर वह एक दुकान में गई और एक अलग प्रकार की ब्रांड की टैनिंग लोशन खरीदी। इस ब्रांड लोशन का केवल वही लोग प्रयोग कर सकते थे जिनको एक दुर्लभ त्वचा की बीमारी हो। इस लोशन को प्रकाश के प्रति त्वचा की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
उस महिला को लगा कि इस ब्रांड लोशन से उसकी त्वचा बहुत सुंदर सुनहरे रंग की हो जाएगी। फिर उसने उस टैनिंग लोशन को अपने पूरे शरीर पर लगा लिया और फिर इसे सूखने दिया। फिर वह अपने टैनिंग बिस्तर पर सो गई।
उस दिन कुछ समय बाद टैनिंग सैलून के कर्मचारियों को हवा में जलने जैसी बदबू आई। जब वे देखने गए तो उन्होंने देखा कि एक टैनिंग बेड में आग लगी है। आग की लपटों को बुझाने के बाद टैनिंग बिस्तर पर उस बेचारी महिला की जली हुई लाश थी।
जब उस महिला के मृत शरीर की Autopsy की गयी तो कोरोनर (Coroner: जाँच अधिकारी) ने पाया कि उस महिला के अंदर के अंग अंदर से लेकर बाहर तक पके हुए थे। टैनिंग लोशन और सनबेड दोनों में एक साथ रहने के कारण, उसने वास्तव में अपने आप को जिन्दा ही आग में जला लिया था।
So I hope Guys आपको यह Horror Story अच्छी लगी होगी।
पढ़ने के लिए धन्यवाद।
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको “टैनिंग लोशन (Tanning Lotion) Horror Story In Hindi” शीर्षक वाली यह Real Horror Story पसंद आई होगी। ऐसी और भी Real Ghost Stories In Hindi में सुनने के लिये, हमारे ब्लॉग www.HorrorStoryHindi.com पर बने रहे। यदि आप YouTube पर Ghost Stories सुनना पसंद करते है तो मेरे YouTube Channel “Creepy Content” को सब्सक्राइब कर ले।
धन्यवाद!